हरियाणा चुनाव से पहले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 13 इंस्पेक्टर-888 कॉन्स्टेबल का तबादला
Haryana Police News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल का तबादला कर दिया गया है. राज्य में 13 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर दूसरे जिले में किया गया है.
![हरियाणा चुनाव से पहले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 13 इंस्पेक्टर-888 कॉन्स्टेबल का तबादला Haryana Police Transferred 13 Inspectors And 888 Constables Before Assembly Elections हरियाणा चुनाव से पहले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 13 इंस्पेक्टर-888 कॉन्स्टेबल का तबादला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/e2c8f1626aea4bfd6382715c7bb629061720498046134359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Police Transferred: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. पुलिस डिपार्टमेंट में 13 इंस्पेक्टर और 888 कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं. इन सभी पुलिस कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट किया गया है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार के निर्देश पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर की ओर से पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है.
हरियाणा में पुलिस विभाग में ट्रांसफर को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. जारी आदेश में साफि किया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों के तबादले उनके अनुरोध पर किए गए हैं. ऐसे में ज्वाइनिंग के वक्त को टीए या डीए के हकदार नहीं होंगे.
पुलिस डिपार्टमेंट ने ये भी निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों में से किसी की कोई विभागीय जांच पेंडिंग न हो. साथ ही ट्रांसफर के समय वह अपने होम डिस्ट्रिक्ट में पहुंचे. पुलिस विभाग में भारी संख्या में ट्रांसफर के बाद अब कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं. इनमें IAS और कई जिलों के डीसी के साथ ADC का भी ट्रांसफर किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ऐसे अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे.
बता दें कि हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. संभावना है कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो. चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा इलेक्शन को लेकर घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में सरकार की ओर से पहले ही अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में अपराधियों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर अक्सर फेरबदल किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, 'लोकसभा में कांग्रेस बहुत मजबूत होकर उभरी लेकिन...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)