Haryana: हरियाणा में सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं बीजेपी और जेजेपी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं ज्यादा शायरी तो नहीं जानता, पर आज के हरियाणा के घटनाक्रम से ये शब्द याद आ रहे हैं कि 'बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले.'
हिसार से लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने दो दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस का हाथ थामा. चर्चाएं ये भी हैं कि बृजेन्द्र सिंह के पिता और पूर्व केंद्रीय चौधरी बीरेंद्र सिंह भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.
दुष्यंत चौटाला ने भी साधा था निशाना
वहीं जब बृजेन्द्र सिंह ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी, तब जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं, लोग खुद नहीं बदलते, खुदा बदलते हैं.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
हरियाणा के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि बीजेपी-जेजेपी में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है और इस बार बीजेपी के इशारे पर जेजेपी और आईएनएलडी वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आएंगे.
आप प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन टूटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक भ्रष्ट और अप्राकृतिक गठबंधन था. इससे व्यापारियों में डर का माहौल रहा और हर जगह गोलियां चलती रहीं.
यह भी पढ़ें: Nayab Singh Saini: कौन हैं नायब सैनी? जो बन सकते हैं हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री