(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Politics: निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन पर रणजीत सिंह चौटाला बोले- ‘जिस तरह से वे वहां गए कई...'
Haryana Politics: हिसार से BJP प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस और जेजेपी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की दसों सीटों पर पहले से ज्यादा मार्जन से जीत का दावा किया है.
Haryana Political Crisis: तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव में यह आम बात है जब लोग देखते हैं कि हमें टिकट नहीं मिलेगा, तो वे चले जाते हैं. जिस तरह से वे वहां गए हैं, कई हमारे साथ भी आएंगे.
वहीं दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस को समर्थन के एलान पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि उनके साथ विधायक रहेंगे तभी तो वे समर्थन देंगे. जोगी राम सिहाग हमारे पास बैठे और बाकी भी आने को तैयार हैं.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा की 50 हजार वोटों से हार का किया दावा
इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान हिसार से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत का दावा किया और कहा कि पिछले बार से ज्यादा मतों से इस बार बीजेपी उम्मीदवार जीत दर्ज करेगें. वहीं उन्होंने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा पिछले बार 10-12 हजार वोटों से चुनाव हारे थे, इस बार 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से उनकी हार होगी. इसके साथ ही उन्होंने हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश पर भी निशाना साधा. वहीं उन्होंने सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर की जीत का दावा किया.
हिसार सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
बता दें कि दरअसल, हिसार लोकसभा सीट पर चौटाला परिवार के 3 सदस्य चुनाव लड़ रहे है. बीजेपी की तरफ रणजीत सिंह चौटाला हिसार सीट से चुनाव लड़ रहे है. तो वहीं जेजेपी की तरफ से यहां अजय चौटाला की पत्नी व विधायक नैना चौटाला चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा इनेलो की टिकट पर हिसार से सुनैना चौटाला चुनाव लड़ रही है वे ताऊ देवीलाल के बेटे और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बड़े भाई प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की धर्मपत्नी है. नैना चौटाला और सुनैना चौटाला में जेठानी-देवरानी का रिश्ता है तो वहीं रणजीत सिंह चौटाला उनके चाचा सुसर लगते है.
यह भी पढ़ें: Haryana: 'हुड्डा-चौटाला परिवार को अपने अलावा दूसरा व्यक्ति CM पद पर बर्दाश्त नहीं', जवाहर यादव का निशाना