Haryana CM Oath: नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के CM, अनिल विज की नाराजगी पर क्या कुछ बोले मनोहर लाल खट्टर?
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
LIVE
Background
Haryana Political Crisis Live: हरियाणा को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री मिला. मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ पांच अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया.
इसके बाद उनकी जगह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. खट्टर सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम थे.
बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई थी. बैठक से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी नेताओं का एक वर्ग गठबंधन का विरोध कर रहा है. बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. JJP ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था.
Anil Vij News: अनिल विज की नाराजगी पर खट्टर का बयान
मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज की नाराजगी पर कहा कि अनिल विज पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं. यह उनका स्वभाव है कि वह कभी-कभी नाराज भी हो जाते हैं. अनिल विज जल्द ही मान भी जाते हैं. नए सीएम भी अनिल विज से बात करेंगे. बता दें कि खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज नई सरकार के शपथ समारोह में भी नहीं पहुंचे थे.
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: पीएम मोदी ने दी बधाई
नायब सिंह सैनी को पीएम मोदी ने शपथ के बाद बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा सैनी और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
Dushyant Chautala News: गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी हरियाणावासियों को मेरा नमस्कार.आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूँ. हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है. सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं. हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं. हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. सहयोग और साथ के लिए प्रत्येक हरियाणावासी का आभार प्रकट करता हूँ.
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: डॉ बनवारी लाल बने मंत्री
डॉ बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली. खट्टर सरकार में बनवारी लाल मंत्री रह चुके हैं. बावल से विधायक हैं.
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: जेपी दलाल बने मंत्री
कंवरपाल हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले है और 13वीं विधानसभा में जगाधरी से विधायक हैं. जेपी दलाल भिवानी जिले के लोहारू से विधायक हैं.