हरियाणा में सीएम के साथ हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, इस समाज से चुने जाएंगे चेहरे
JJP BJP Alliance: हरियाणा में नई सरकार के गठन की कवादय शुरू हो गई है. नई सरकार में दो डिप्टी सीएम शामिल किए जा सकते हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
![हरियाणा में सीएम के साथ हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, इस समाज से चुने जाएंगे चेहरे Haryana Political Crisis two deputy CM formula in new government हरियाणा में सीएम के साथ हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, इस समाज से चुने जाएंगे चेहरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/3d08cc6546487e0160acb1b2ef7b63f41710227495149129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Political Crisis: हरियाणा में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. इसमें एक पंजाबी समाज और एक जाट समाज का चेहरा शामिल किया जा सकता है. सबसे बड़ा सवाल है कि नई सरकार में सीएम कौन होगा. सूत्रों की मानें तो नायब सिंह सैनी नए सीएम बनाए जा सकते हैं. उनका नाम रेस में आगे चल रहा है. वो हरियाणा से सांसद और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.
लेकिन इस बीच बीजेपी के दो नेताओं ने दावा किया कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम रहेंगे. पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर और बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा ने खट्टर के सीएम बनने की ही बात कही.
मिड्ढा ने कहा, "मुझे लगता है कि आज जब शपथ ग्रहण होगा, मनोहर लाल खट्टर ही सीएम पद की शपथ लेंगे. मैं इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता कि ये गठबंधन क्यों टूटा. ये फैसला पार्टी के हाईकमान की तरफ से लिया गया है. पर्यवेक्षक आ रहे हैं और अगर वो हमसे पूछेंगे तो हमारा समर्थन मनोहर लाल खट्टर को है और वो तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनावों के बाद वो चौथी बार सीएम बनेंगे."
बता दें कि जेजेपी के दुष्यंत चौटाला बीजेपी से हरियाणा में लोकसभा की दो सीटें चाहते थे. लेकिन हरियाणा में पार्टी का मानना है कि जेजेपी को एक भी सीट नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि सभी सीटों पर उनके उम्मीदवार ने ही पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. सूत्रों की मानें तो दुष्यंत चौटाला की मांग पर हरियाणा बीजेपी की इकाई ने हाई कमान को अपनी राय से अवगत कराया.
सूत्रों की मानें तो, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को राज्य नेतृत्व की बात को माना और जब तक दुष्यंत चौटाला कोई फैसला लेते उससे पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रियों के साथ राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)