Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कार्यस्थल पर श्रमिकों की मौत हो जाने के मामले में मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया है. साथ ही उन्होंने साल में एक बार 60 लाख मजदूर परिवारों की मुफ्त चिकित्सा जांच के लिए एक 'फैमिली हेल्थ टेस्ट स्कीम' योजना की भी घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कैशलेस स्वास्थ्य जांच के लिए राज्य में 200 श्रम योगी क्लीनिक (Shram Yogi Clinic) भी खोलेगी. सीएम खट्टर ने कहा हम दुर्घटनाओं और दूसरी बीमारियों के मामले में श्रमिकों को अस्पताल ले जाने के लिए 100 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी शुरू करेंगे.


वहीं सीएम खट्टर ने अंत्योदय आहार योजना के तहत राज्य में 100 कैंटीन खोलने की भी बात कही, जहां श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को 10 रुपये प्रति प्लेट खाना मिलेगा. सीएम ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को 2,500 रुपये प्रति माह देने के अलावा विकलांग छात्रों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने की भी घोषणा की. सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 29 के लीजर वैली ग्राउंड में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय श्रमिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये घोषणाएं कीं. सीएम खट्टर के इस ऐलान पर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि हरियाणा ने दिल्ली और पंजाब स्वास्थ्य मॉडल की नकल की है.


ये भी पढ़ें- Jind News: हथियार के बल पर सरपंच से मारपीट, जमीन कब्जाने की कोशिश, 14 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजे गए


आप नेता ने कहा- बीजेपी योजनाओं का बदलती है नाम


आप नेता चित्रा सरवारा ने कहा है कि यह कोई नई या आश्चर्यजनक बात नहीं है. आप हमेशा मिसाल कायम करती है और दूसरी सरकारें, खासकर बीजेपी, अपनी ही शैली में चलती हैं, योजनाओं को नया विस्तार देती हैं या उनका नाम बदलती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि वे दिल्ली और पंजाब में आप सरकारों की तरफ से की गई पहलों को स्वीकार या सराहना क्यों नहीं करते? यह श्रम योगी क्लिनिक योजना पंजाब और दिल्ली के 'मोहल्ला क्लीनिक' की नकल है." उन्होंने दावा किया कि हरियाणा ने बिजली आपूर्ति और शिक्षा के आप मॉडल का भी अनुसरण किया है.


'बीजेपी हरियाणा में लगाएगी हैट्रिक'


उन्होंने कहा कि यह हरियाणा में बीजेपी-जजपा सरकार के भीतर आशंकाओं का एक स्पष्ट संकेत है. दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, 'आप, पार्टी सुप्रीमो और नेताओं को अपने गाने गाने की आदत है. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा मॉडल की बात करते हैं. अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यकर्ता दिल्ली में खोले गए किसी भी स्कूल का विवरण दें. स्वास्थ्य, शिक्षा और दूसरे विभागों का पंजाब मॉडल, जो फेल हो गया है, पहले से ही है. अगर पंजाब और दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी अच्छी है, तो मरीज इन राज्यों के सीमावर्ती जिलों में हरियाणा के सिविल अस्पतालों में इलाज के लिए क्यों आते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब सरकारें विफल हैं. बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी. 


ये भी पढ़ें- Kurukshetra Accident: कुरुक्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली से ट्राले की भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत