Haryana News: चुनाव जैसे-जैसी नजदीक आता जा रहा है, हरियाणा की सियासत गरमाने लगी है. प्रदेश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज होता जा रहा है. कांग्रेस (Congress) सत्ताधारी बीजेपी (BJP) गठबंधन का सभी मोर्चों पर विफल बता रही है. वहीं बीजेपी हुड्डा पिता-पुत्र की ओर में परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाकर प्रहार कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) जिले के तोशाम में सत्तारूढ़ बीजेपी ने पंचायती राज जनप्रतिनिधि समारोह रैली का आयोजन किया. इस रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Deb) ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Hooda) और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी नेता बिप्लब देब ने रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पिता-पुत्र (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) जाट समुदाय को भ्रमित करने में लगे हैं और राहुल गांधी हरियाणा में अपनी राजनीति के लिए उन्हें आगे कर रखा है. बिप्लब देब ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘जाट’ मुख्यमंत्री के नाम पर बरगला रही है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या विपक्षी पार्टी किसी गरीब जाट को राज्य की कमान देगी.
2024 में फिर से बीजेपी सरकार के आने का किया दावा
उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगी, क्योंकि कांग्रेस केवल परिवारवाद की राजनीति करती है, जबकि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की राजनीति करते हैं. रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि तोशाम में इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी चल रही है और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों यात्रा’ यहां से गुजरने के बावजूद गुटबाजी समाप्त नहीं हुई है. इस रैली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, सांसद धर्मबीर और बृजेन्द्र सिंह समेत कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections: गुजरात में खाता खुलने के बाद अब हरियाणा में जीत की तैयारी! AAP ने बनाई ये खास रणनीति