Haryana Politics: BJP सांसद ने चौटाला परिवार पर कसा तंज, बोलीं- 'नाम के पीछे गांव का नाम लिखने से तरक्की नहीं होती'
Haryana Politics: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने चौटाला परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नाम के पीछे गांव का लिखने से तरक्की नहीं होती, इसके लिए काम करना पड़ता है.
Haryana News: हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने चौटाला परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाम के पीछे चौटाला लगा लेने से कोई गांव तरक्की नहीं कर जाता, इसके लिए काम करना पड़ता है. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का पूरा परिवार अपने नाम के पीछे अपने पैतृक गांव का नाम लिखते है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी चौटाला गांव से ही है.
‘चौटाला में कम्युनिटी सेंटर बना रही हमारी सरकार’
बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सबको पता चौटाला गांव फेमस है. उसमे कम्युनिटी सेंटर भी नहीं था, अब हमारी सरकार वहां कम्युनिटी सेंटर बनवा रही है. दुग्गल ने कहा नाम के पीछे गांव का लिखने से तरक्की नहीं होती, इसके लिए काम करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर चौटाला गांव में एक करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर बनवा रहे हैं. कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करने के लिए खुद सीएम खट्टर आने वाले है. दुग्गल ने कहा कि वहां के लोगों की जिम्मेदारी है, कोई अधिकारी गड़बड़ ना करे. यदि कोई गड़बड़ी करें तो तुरंत उसकी शिकायत की जाए.
राजनीति की नर्सरी माना जाता है चौटाला गांव
आपको बता दें कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल भी इसी चौटाला गांव से संबंध रखते थे. लेकिन वो अपने नाम के पीछे चौटाला नहीं लगाते थे. नाम के पीछे चौटाला लगाने की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री और चौधरी देवीलाल के बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने की. ऐसे में चौटाला गांव अब पूरे देश में फेमस है. ओमप्रकाश चौटाला के बाद उनके परिवार के सारे सदस्य अपने नाम के पीछे चौटाला लिखने लग गए. इस गांव को राजनीति की नर्सरी भी माना जाता है. क्योंकि मौजूदा समय में भी इस गांव के 5 विधायक है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, , बिजली मंत्री रणजीत सिंह, ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला, अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला और , डबवाली विधायक अमित सिहाग सभी इसी चौटाला गांव से आते है.
यह भी पढ़ें: