Haryana Politics: हरियाणा में गरजे पूर्व सीएम हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना, किसानों के मुद्दे पर कही ये बात
यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा जब कांग्रेस सत्ता में थी तब राज्य कई मोर्चों पर आगे था लेकिन अब विकास के कई मापदंडों पर पिछड़ चुका है.
![Haryana Politics: हरियाणा में गरजे पूर्व सीएम हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना, किसानों के मुद्दे पर कही ये बात haryana politics bjp used to talk about doubling the income of farmers it did not double former cm bhupinder singh hooda Haryana Politics: हरियाणा में गरजे पूर्व सीएम हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना, किसानों के मुद्दे पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/af384882074d7320a2fddbca50704bf51680487221626449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. हुड्डा ने केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी तरफ से किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन वह तो नहीं हुआ, उल्टा कृषि लागत कई गुणा बढ़ गई. यमुनानगर में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि राज्य में जब कांग्रेस सत्ता में थी तब राज्य कई मोर्चों पर आगे था लेकिन वह अब विकास के कई मापदंडों पर पिछड़ गया है.
‘कांग्रेस कानूनी मोर्चे पर लड़ेगी लड़ाई’
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुद्दे के कानूनी एवं राजनीतिक पहलू हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कानूनी मोर्चे पर यह लड़ाई लड़ेगी. हुड्डा ने ‘राजनीतिक पहलू’ का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी की आवाज दबाने की चेष्टा की जा रही है. लेकिन कोई भी ताकत उनकी आवाज नहीं दबा सकती. उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है और उसकी रक्षा करने की जरूरत है. हुड्डा ने बीजेपी नीत सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा वे किसानों की आय दोगुना करने की बात करते थे. लेकिन वह नहीं हुआ, उल्टे लागत कई गुणा बढ़ गई. हमारे समय में उर्वरकों, कीटनाशकों, कृषि मशीनों पर कर नहीं था लेकिन अब उन पर कर लगता है. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और अन्य विकास मापदंडों पर शीर्ष पर था लेकिन आज हरियाणा बेरोजगारी, अपराध एवं महंगाई में पहले नंबर पर है.
उद्योग व्यापार मंडल के लोगों से मुलाकात
यमुनानगर में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान हुड्डा ने उद्योग व्यापार मंडल के लोगों से भी मुलाकात की. वही हुड्डा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नया सिस्टम लागू किया गया है. परिवार प्रमाण पत्र नहीं होने से बहुत से परिवार परेशान है. 5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. स्कूलों में मास्टर और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)