Haryana Congress Crisis: हरियाणा (Haryana) के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur By-Election) में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) में कलह जारी है. हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (Udaybhan) और पार्टी नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान सख्स हो गया है और नेताओं को फटकार लगाई है. यही वजह है कि कल तक कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhry) की हैसियत पूछने वाले उदयभान ने सफाई दी है.


प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने किरण चौधरी के सियासी कद से हैसियत नहीं कही थी, बल्कि उनका कहना था कि किस कैपिसिटी में उन्हें बुलाते. वहीं इस विवाद पर खुलकर बोल रही किरण चौधरी ने भी अब चुप्पी साध ली है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेताओं ने हरियाणा के नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी को लेकर फटकार लगाई है. साथ ही उदयभान को इस मामले में दिल्ली भी तलब किया गया है.


ये भी पढ़ें- Haryana Crime: कोर्ट ने रेप के आरोपी को किया बरी, कहा- 36 साल की सशक्त महिला से अकेला व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता


वहीं किरण चौधरी को भी सार्वजनिक मंच पर बयानबाजी से मना किया गया है. उदयभान ने कहा कि किरण चौधरी हमारी सीनियर लीडर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. अब विवाद या गुटबाजी की बातें खत्म हो चुकी हैं. यदि कोई ऐसी बात होगी तो हम आपस में बैठकर के सुलझा लेंगे. हमारे बीच में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में कई बीजेपी के नेता भी नहीं पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि किरण चौधरी क्या कह रही है? मैं क्या कह रहा हूं? वह सारी बात हो चुकी है. अब हमारे बीच में कोई मैटर नहीं है. किसी को कोई मतभेद है, तो पार्टी प्लेटफार्म पर बात करें, मीडिया में न रखें. पार्टी में नेताओं के बीच में मतभेद हो सकते हैं, सबको अपनी बात कहने का हक होता है.