Uday Bhan Attacks on BJP: हरियाणा (Haryana) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में 1,82,000 सरकारी पद खाली हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एचपीएससी-एसएससी (HPSC-SSC) के 32 बार पर्चे लीक हो चुके हैं. उदयभान ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाखों बुजुर्गों की पेंशन बंद चुकी हैं.


इसके अलावा उदयभान ने यह भी कहा कि गरीबों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना भी बंद हो चुकी है. वहीं हरियाणा पर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है. आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हरियाणा को कर्ज में डुबोने का आरोप लगाया था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते प्रदेश पर 3,11,779 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है. इसका मतलब यह हुआ कि हरियाणा के हर परिवार पर लगभग 6,00,000 रुपये का कर्ज है.


हुड्डा ने भी खाली पड़े पदों को लेकर घेरा था बीजेपी को
साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि सरकारी विभागों में 1,82,000 पद खाली पड़े हुए हैं. प्रदेश में और भी हजारों पद सृजित करने की आवश्यकता है, ताकि प्रदेश के लोगों को सरकारी विभागों में होने वाली असुविधा से छुटकारा दिलवाया जा सके, लेकिन सरकार सीईटी के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ कर रही है. उसने बढ़े-लिखे युवाओं को सीईटी और स्क्रीनिंग टेस्ट के जाल में फंसाकर रख दिया है, क्योंकि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं, सिर्फ झांसा देना चाहती है. उन्होंने कहा था कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा लगातार बेरोजगारी में टॉप पर बना हुआ है. हरियाणा में 31.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है. 


ये भी पढ़ें- Haryana TET परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, OMR शीट भी जल्द होगी रिलीज, पढ़ें अपडेट