Haryana में बोले दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal- कलयुग में किसानों ने तोड़ा BJP का घमंड
Arvind Kejriwal Rally in Kurukshetra: सीएम केजरीवाल ने कहा, "मुझे तब सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, जब लोग मुझे हरियाणा का लाल कहते हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और यह मां के सामान होता है."
Arvind Kejriwal Rally in Kurukshetra: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) रविवार को हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने एक रैली की संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला.
अरविंद केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत 'भारत माता की जय' के नारे के साथ की. सीएम केजरीवाल ने कहा, "मुझे तब सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, जब लोग मुझे हरियाणा का लाल कहते हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और यह मां के सामान होता है." उन्होंने कहा कि मां और जन्मभूमि का कर्ज आदमी 7 जन्म में भी नहीं चुका सकता.सीएम ने कहा कि लोग कह रहे हैं दिल्ली और पंजाब से हरियाणा में तूफान आया था. उन्होंने कहा कि हरियाणा में और बड़ा तूफान आने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि ऊपर वाला जब झाड़ू चलाता है तो तूफान ही आता है.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हरियाणा के सभी किसानों का शुक्रिया कहना और बधाई देना चाहता हूं. जिस तरह से हरियाणा और पंजाब के किसानों ने मिलकर इतनी अहंकारी सरकार को झुका दिया, एक साल तक आंदोलन किया. एक साल तक सिंघु बार्डर पर जमे रहे. अंत में सरकार को तीनों कानून वापस लेने पड़े. उन्होंने कहा कि अंहकार तो रावण का भी नहीं चला. उन्होंने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम ने रावण का घमंड तोड़ा था, कलयुग में किसानों ने बीजेपी का घमंड तोड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Haryana: सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रगति रैली, कई बड़ी योजनाओं का किया ऐलान