Haryana News: हरियाणा के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा धोखा मिला है और इसलिए अब चाहे कांग्रेस टिकट दे या ना दे लोकसभा या विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे. चुनाव में फिर चाहे भूपेंद्र हुड्डा या दीपेंद्र हुड्डा ही सामने क्यों ना हो? कृष्णमूर्ति हुड्डा ने रोहतक में अपने घर पर कार्यकर्ताओं की बैठक करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह एलान किया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की वादाखिलाफी
कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि आज उन्होंने अपने साथियों के साथ एक बैठक की थी. इसमें यह फैसला लिया गया है कि गढ़ी संपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से वह अपने शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर विधानसभा का चुनाव लड़वाने के आश्वासन की वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ हमेशा धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहा था कि जब तक सभी साथ मिलकर मैदान में नहीं उतरेंगे कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती.
किलोई में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
वहीं आज उन्होंने ऐलान कर दिया कि कांग्रेस पार्टी चाहे टिकट दे या ना दे वह लोकसभा या विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे, चाहे उस चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा या दीपेंद्र हुड्डा उनके सामने क्यों ना हों. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को किलोई में जो शक्ति प्रदर्शन होगा उसमें यह तय हो जाएगा की गढ़ी सांपला किलोई का असली नेता कौन है. हालांकि, अभी उन्होंने कहा कि यह तो समय ही बताएगा की वे किसी पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.