Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और सहयोगी जेजेपी (JJP) ने गठबंधन में आने वाले मामलों को सुलझाने के लिए दोनों दलों के नेताओं को शामिल करके एक समन्वय समिति बनाने का फैसला किया है. यह फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के राज्य के दो दिवसीय दौरे के बाद लिया गया है. हालांकि, जेपी नड्डा मीडिया से बात नहीं कर सके, लेकिन हरियाणा के राज्य प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बीजेपी प्रमुख ने जजपा के साथ बेहतर समन्वय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एमएल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की थी, लेकिन संगठन स्तर पर भी समन्वय बनाने पर चर्चा की जरूरत थी. इस दौरान जजपा मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को ओर से अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के सवाल पर तावड़े ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सच बोलने के लिए बबली की प्रशंसा की थी. यह पूछे जाने पर कि जेपी नड्डा के साथ अलग-अलग बैठकों से क्या हल निकला? तो विनोद तावड़े ने कहा कि वह चाहते हैं कि कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर ले जाया जाए.
ये भी पढ़ें- Haryana: सोनाली फोगाट हत्या मामले में परिवार का बड़ा आरोप, भतीजे ने कहा- गोवा पुलिस नहीं कर रही उचित जांच
सोनाली फोगट की हत्या को लेकर तावड़े ने दिया ये जवाब
उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय होने पर लोगों तक पहुंचना आसान है. बीजेपी नेता सोनाली फोगट की हत्या पर तावड़े ने कहा कि कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है और गोवा पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के दौरे का उद्देश्य बीजेपी के बूथ स्तर के प्रबंधन का जायजा लेना है. उन्होंने बूथ प्रमुखों और पन्ना प्रमुखों से फीडबैक लिया. साथ ही गठबंधन सहयोगी के नेताओं से मुलाकात करके बीजेपी-जजपा नेताओं की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता भी की. इसके अलावा उन्होंने सांसदों, विधायकों और मंत्रियों से भी मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें- Rohtak Firing: रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से चार छात्र घायल