Haryana Politics: हरियाणा में बजट सत्र की तारीख की घोषणा होने के बाद ही विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है. इस बार बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि वो बजट सत्र में बेरोजगारी, घोटाले समेत कई दूसरे मुद्दे को उठाएंगे. वहीं, जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने हुड्डा पर पलटवार किया है. चौटाला ने धमकी के लहजे में कहा ''बजट सत्र से पहले हुड्डा कहीं जेल न चले जाएं.'' बता दें कि 20 फरवरी से हरियाणा में बजट सेशन है.
जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने ये भी कहा कि जेल जाने से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने वकील तैयार कर लेना चाहिए. इसके साथ ही जेजेपी प्रमुख ने हरियाणा में कांग्रेस की अलग-अलग यात्राओं को लेकर भी तंज कसा.
चौटाला का कांग्रेस पर तंज
हरियाणा में कांग्रेस की अलग अलग यात्राओं को लेकर अजय चौटाला ने तीखा हमला बोलते हुए कहा ''कौन सी कांग्रेस की बात करूं. टुकड़े- टुकड़े गैंग की या I.N.D.I.A अलायंस की. हरियाणा में तो कांग्रेस है ही नहीं. इस पार्टी ने पिछले दस सालो में 3-3 प्रधान बदल दिए, 10-10 प्रभारी बदल दिए हैं, ऐसे में इस पार्टी पर जनता का भरोसा नहीं है.''
'बीजेपी-जेजेपी साथ लड़ेंगे चुनाव'
इसके साथ ही अजय चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी से अलग होने या लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की खबरों का भी खंडन किया. चौटाला ने दावा किया कि बीजेपी-जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. साथ चुनाव लड़ रहे हैं, तभी तो उनका गठबंधन है. वे NDA का हिस्सा हैं. मीडिया हर बार ये सवाल क्यों पूछती है. उन्होंने ये भी कहा कि वे लगातार हरियाणा की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
किसान आंदोलन पर क्या बोले चौटाला?
वही 13 फरवरी को किसानों की ओर से फिर से आंदोलन शुरू करने की बात पर अजय चौटाला ने कहा कि पहला आंदोलन तो इनका टांय-टांय फिस्स हो गया. सरकार सारी मांगे उनकी मान चुकी है और हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश है जहां पर 14 फसलें MSP पर बिक रही हैं. यहां तो कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के आंदोलन से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि हरियाणा में 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत होगी. 23 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Rewari AIIMS: हरियाणा के रेवाड़ी में बनेगा देश का 22वां AIIMS, PM मोदी 16 फरवरी को करेंगे शिलान्यास