Haryana News: जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पर हमला करते हुए कहा कि अपने पूरे इतिहास में कांग्रेस का विरोध करने वाली पार्टी अब ‘‘उसकी गोद में बैठने के लिए तैयार है.  इनेलो का नेतृत्व अजय सिंह चौटाला के पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला कर रहे हैं तथा वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला उनके छोटे भाई हैं. 


अजय सिंह चौटाला अपने छोटे भाई के हाल में दिए उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे कि वह 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती के मौके पर कैथल में पार्टी की एक रैली के लिए कांग्रेस को आमंत्रण भेजेंगे. 


‘75 पार के नारों वालों को यमुना पार कराएंगे’
जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला ने अपने भाई और इनेलो विधायक अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 75 पार के नारों वाले को यमुना पार कराएंगे. उन्होंने कहा कि इनेलो और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सारी उम्र भूपेंद्र हुड्डा का विरोध करने का काम किया है और अब कह रहे है हुड्डा सम्मान दिवस की रैली में आएंगे तो वो उनका स्वागत करेंगे. वही अजय चौटाला ने अभय चौटाला के I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के लिए कहा उन्होंने तो पहले पटना की टिकट भी बनवा ली थी, कभी मुबंई की टिकट बनवा लेते है लेकिन उनकी टिकट बनी बनाई रहे गई. किसी ने उन्हें बुलाया तक नहीं. उन्होंने कहा कि वो लोगों से बेबुनियाद बातें करके उन्हें गुमराह करने का प्रयास करते है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.


अजय चौटाला ने हुड्डा पर भी बोला हमला
अजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि किसानों के हमदर्द बनने की बात करने वाले हुड्डा ने उन्हें सबसे ज्यादा लूटने का काम किया है. उन्होंने किसानों की जमीनों को औने पौने दामों में खरीदकर रिलायंस के लोगों को दे दी. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence: मामन खान की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, हुड्डा बोले- ‘सरकार की मंशा दोषियों को बचाना और निर्दोषों को फंसाना’