Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले के आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने कांग्रेस (Congress) के जय प्रकाश (Jai Prakash) को हरा कर जीत दर्ज की है. इसी के साथ पहली बार आदमपुर विधानसभा सीट बीजेपी जीतने में कामयाब हो गई है. यह सीट सिर्फ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल (Bhajan Lal) का ही नहीं, बल्कि उनकी वजह से कांग्रेस का भी गढ़ रहा है, लेकिन उपचुनाव में मिली हार से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है.


उपचुनाव में हार के बाद जहां कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा सीट तो खो ही दिया है, वहीं हिसार लोकसभा क्षेत्र से भी पार्टी मुक्त हो गई. साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार में कांग्रेस को सिर्फ आदमपुर की सीट पर ही जीत मिली थी. दिलचस्प बात यह है कि आदमपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर कुलदीप बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. इस बीच 3 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा सदस्यता भी छोड़ दी थी. ऐसे में आदमपुर सीट खाली हो गई थी.


हिसार लोकसभा सीट से सांसद हैं बृजेंद्र सिंह
गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई, हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे हैं. वहीं उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने ही बीजेपी की टिकट पर कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश को 15,740 वोटों से हराया. इससे पहले बीजेपी के बृजेंद्र सिंह ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें-  Adampur By-Election Results 2022 Highlights: आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई जीते, AAP का हुआ बुरा हाल


4 विधानसभा सीटों पर जजपा को मिली थी जीत
आपको बता दें कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीट हैं. इन 9 विधानसभा क्षेत्रों में उचाना कलां, आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार, नलवा और बवानी खेड़ा है. बवानी खेडा विधानसभा क्षेत्र भिवानी जिले का और उचाना कलां जींद जिले में है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इन 9 विधानसभा में 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और 4 विधानसभा सीटों पर जजपा को जीत मिली थी. कांग्रेस सिर्फ आदमपुर में ही जीती थी. अब भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही आदमपुर सीट भी बीजेपी के खाते में चली गई है. इस वजह से कांग्रेस का पूरे लोकसभा क्षेत्र से सूपड़ा ही साफ हो गया है.


ये हैं सभी 9 सीटों पर विधायक
उचाना कलां से जजपा से दुष्यंत चौटाला विधायक हैं, जो इस समय हरियाणा के डिप्टी सीएम हैं. उकलाना से भी जजपा के ही अनूप धानक विधायक हैं. हिसार से बीजेपी कमल गुप्ता विधायक है. नलवा के विधायक रणबीर गंगवा है. इसके अतिरिक्त आदमपुर में भाजपा से भव्य बिश्नोई, नारनौंद से जजपा के रामकुमार गौतम, हांसी से भाजपा के विनोद भयाणा, बरवाला से जोगीराम सिहाग, बवानीखेड़ा से भाजपा के बिशंबर वाल्मिकी जीते हुए है.