Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच एक्स (ट्वीटर) पर जंग अभी खत्म नहीं है. दोनों मुख्यमंत्री एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे है. सीएम खट्टर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर केजरीवाल का बिना नाम लिए उनपर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि- मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं. जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं. मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं.


जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर "आप" की तरह न तो बंदरबांट करता हूं ना ही अपने ऊपर खर्च करता हूं. आप ट्विटर/X पर लगे रहिए, मुझे जनहित के और भी काम करने हैं.


केजरीवाल के इस ट्वीट का CM खट्टर ने दिया जवाब
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीटर (एक्स) पर लिखा था कि हम जनता के पैसे से जनता को फ़्री सुविधाएं देते हैं. इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब. क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है, और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. आख़िर क्या वजह है कि महिलाओं साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी भाजपा बचाने में जुट जाती है?


क्यों शुरू हुआ ट्वीटर वार?
दरअसल, 2 सितंबर को CM मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए. सीएम खट्टर इस बयान के बाद वे आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए. केजरीवाल समेत आप के अन्य नेताओं ने सीएम खट्टर पर निशाना साधा.  


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 सितंबर से एक्टिव होगा मानसून, झमाझम बारिश के आसार