हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि कांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है जिससे पार्टी के कई नेता नाराज हैं. वहीं अब अजय माकन के सामने आउटसाइडर का टैग भी लगा हुआ है जिससे विपक्षी पार्टी बीजेपी को बड़ा फायदा हो रहा है. हरियाणा के जेल और बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में आउटसाइडर टैग अजय माकन के लिए भारी पड़ सकता है. क्योंकि इस चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी मुद्दा काफी अहम रहने वाला है.
हिसार में मीडिया से बात करते हुए सिरसा जिले की रानिया विधानसभा से विधायक रंजीत से न कहा कि अंदरूनी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कुछ विधायक भी बाहरी लोगों के चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं. इन विधायकों ने स्थानीय समर्थन के साथ चुनाव जीते हैं और मतदाताओं को इन्हें काफी समर्थन है. हरियाणा सरकार के मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कहा कि कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी जेजेपी समर्थन के अलावा अन्य कई विधायकों का समर्थन है इसलिए अजय माकन के लिए यह चुनाव काफी अहम है.
हिरायाणा सरकार में बिजली मंत्री ने कहा कार्तिकेय शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को बड़ी टक्कर दे रहे हैं. क्योंकि कार्तिकेय के पिता विनोद शर्म एक स्ममार्ट चुनावी प्रबंधक हैं. वह कांग्रेस सरकारों में पंजाब और हरियाणा दोनों में मंत्री थे और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भी थे. माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक भी इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि अजय माकन को कांग्रेस ने टिकट दिया है, हालांकि खबरों की मानें तो कुलदीप बिश्नोई से अजय माकन की बात हुई है. कुलदीप बिश्नोई ने उनके पक्ष में वोट करने का भरोसा दिलाया है.