Haryana Property Tax: सीएम खट्टर ने दी हरियाणा के लोगों को राहत, संपत्ति कर जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने यह भी कहा कि सरकार शहरी सीमा के बाहर अवैध रूप से विकसित कॉलोनी को नियमित करने का रास्ता तलाश रही है. इसके लिए नियमों में संशोधन किया जा रहा है.
CM Khattar on Property Tax: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को कहा कि शहरों में संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2023 कर दी गयी है. संपत्ति कर 31 दिसंबर तक जमा करने पर पूरा ब्याज माफ होगा, जबकि 31 जनवरी तक जमा करने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह बात कही.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार शहरी सीमा के बाहर अवैध रूप से विकसित कॉलोनी को नियमित करने का रास्ता भी तलाश रही है और इसके लिए नियमों में संशोधन किया जा रहा है. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों के हित में एक नयी संपत्ति आईडी (पहचान) बनाने का निर्णय लेने के बाद, राज्य में संपत्तियों की संख्या में 33 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.
बुधवार का विधानसभा सत्र हो सकता है हंगामेदार
वहीं हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों के हित में एक नयी संपत्ति आईडी बनाने का निर्णय लेने के बाद राज्य में संपत्तियों की संख्या में 33 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. आपको बता दें कि बुधवार को हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है. ऐसे में बुधवार को विधानसभा सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. कांग्रेस राज्य के कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रह सकती है. इसके लिए सभी विधायकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दो दिनों के अनुभवों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी प्लान बी बनाया है. उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्रियों को रणनीति के तहत पूरी तैयारी के साथ आने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: सरकारी होर्डिंग्स पर लगा दिए गए भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर, विधानसभा में हुई जुबानी जंग