हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एचपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है hpsc.gov.in


ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 11/2021 के अंतर्गत निकली हैं और ग्रुप बी के लिए हैं. इसके तहत विभिन्न विषयों के लेक्चरर और टेक्निकल एजुकेशन विभाग में फोरमैन के कुल 437 पदों पर भर्ती की जाएगी.


जरूरी तारीखें –


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन कल यानी 13 दिसंबर 2021 से शुरू हो गए हैं औऱ इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2022 है.


न्यूनतम योग्यता –


जहां तक इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात है तो वह विषय और पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि संबंधित विषय में बैचलर और मास्टर्स किए कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


अगर बात करें आयु सीमा की तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


सैलरी –


एचपीएससी के इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडे्टस को लेक्चरर पदों के लिए महीने के 53,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी और फोरमैन इंस्ट्रक्टर पदों के लिए 44,990 रुपए तक.


अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है. महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने हैं. इन भर्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन 


Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स