हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार, पंजाब में भी जहरीली हुई हवा, बीमारियों का बढ़ा खतरा
Haryana-Punjab Air Pollution: दिवाली पर आतिशबाजी की वजह से हरियाणा-पंजाब में प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी के बावजूद दोनों राज्यों में जमकर पटाखे फोड़े गए.
Haryana-Punjab Air Pollution News: हरियाणा और पंजाब में दिवाली की रात को आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया. हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार और पंजाब के पांच शहरों में AQI 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने की वजह से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा पैदा हो गया है.
हरियाणा में सरकार की तरफ से 2 घंटे आतिशबाजी की एडवाइजरी जारी की गई थी. इसके बावजूद शाम 7 बजे से लेकर 12 बजे तक जमकर पटाखे फोड़े गए. इसकी वजह से प्रदेश के हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, गुरुग्राम, रोहतक, पंचकूला, हिसार, फरीदाबाद, यमुनानगर, और जींद में AQI 500 के पार पहुंच गया यानी प्रदूषण इतने खराब स्तर में पहुंच गया कि घर से बाहर निकलने पर एक स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं में नाकाम 26 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं 383 अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए थे.
पंजाब में ऑरेंज अलर्ट पर पहुंचा प्रदूषण
पंजाब के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण ऑरेंज अलर्ट पर पहुंच गया है. यहां ग्रेप-1 की स्थिति लागू हो गई है. दिवाली पर पटाखे जलाने का समय रात 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया था. इसके बावजूद शाम से पटाखे जलने शुरू हुए और देर रात तक पटाखे चलते रहे.
जालंधर, लुधियाना, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़ और अमृतसर में AQI 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया. पटाखों से उत्पन्न हुई हानिकारक गैसों और धूल के कणों ने वायु की गुणवत्ता को काफी खराब कर दिया. प्रदूषण की वजह से बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर खासा असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं विवेक जोशी जो बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव, जानें उनके बारे में