Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा में मई के बाद एक बार फिर जून महीने में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने 11 से 14 जून तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके दौरान हरियाणा के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने वाला है. वहीं बात करें चंडीगढ़ की तो यहां 14 जून को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब में अगले 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


वहीं हरियाणा के नारनौल में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के कई जिलों में तापमान में 3.1 सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पंजाब कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 


11 से 15 जून तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 11 और 15 जून को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है. 


हरियाणा के इन जिलों में आज लू का अलर्ट
हरियाणा के करनाल, अंबाला, कैथल, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में आज गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों में आज लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार हरियाणा में मानसून की एंट्री 27 जून के बाद होने के आसार नजर आ रहे हैं.


लू की वजह से हो सकती है हीट स्ट्रोक की समस्या 
पंजाब में 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा लू की वजह से हीट स्ट्रोक की समस्या भी आ सकती है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.


चंडीगढ़ में 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में इस सप्ताह तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 14 जून तक हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज लू चलने की संभावना जताई गई है. यहां 22 जून तक प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Manohar Lal Khattar: मोदी सरकार में मंत्री बनने पर मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया, किसे कहा धन्यवाद और कब संभालेंगे पद?