Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में लोग मानसून के बीच उमस औऱ गर्मी से भी परेशान है. इसी बीच मानसूनी हवाओं के सक्रिय होने से गुरुवार को 10 जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं आज प्रदेश के दक्षिण और उत्तर में बारिश का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में अलर्ट के बाद भी गुरुवार को मानसून एक्टिव नहीं हो पाया. जिससे उमस और गर्मी में बढ़ोतरी के साथ ही तापमान भी 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. पंजाब में आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.


हरियाणा में 5 दिन एक्टिव रहेगा मानसून
हरियाणा में मानसून 5 दिन तक एक्टिव रहने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 21 और 22 जुलाई से पूरे हरियाणा में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से कई क्षेत्रों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. हरियाणा के सिरसा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. लेकिन अब आने वाले दिनों में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट की संभावना है. प्रदेश में कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में अब तक सबसे ज्यादा 30 एमएम तक बारिश हो चुकी है.


पंजाब में 2 दिन बारिश का कोई अलर्ट नहीं
पंजाब में आज और कल दो दिन तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. लेकिन गुरदासपुर, पठानकोटस तरनतारन, जालंधर, बरनाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, मानसा में बारिश के आसार है. इसके साथ 21 जुलाई को मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद उमस और तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. बठिंडा जिले का तापमान सबसे ज्यादा 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


चंडीगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज चंडीगढ़ में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश के बाद तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई है. अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें: Haryana: निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत यू-टर्न, बोले- 'नहीं छोड़ सकता BJP का साथ', सरकार गिरने का टला खतरा