Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में मौसम ने करवट ली है. लगातार 28 दिनों से चले आ रहे हीटवेव के कहर पर ब्रेक लगा है. प्रदेश के कई जिलों में प्री-मानसून ने दस्तक दी है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट भी आई है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही गरज और चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं बात करें पंजाब की पिछले दो दिन से प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश और तेज हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिली है. तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है.
हरियाणा के 19 जिलों में आंधी और बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग ने शुक्रवार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा अंबाला और रोहतक को छोड़कर 19 जिलों में आंधी और बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड़ से तेज हवाएं भी चलने वाली हैं. वहीं कुछ जिलों में बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है. हीटवेव की वजह से हरियाणा में हालत खराब होती जा रही थी. बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश ने मौसम पूरी तरह बदल दिया है.
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो इस बार देश में मानसून की रफ्तार धीमी है. इस वजह से पंजाब में 23 जून से प्री-मानूसन एक्टिव होने की संभावना है. वहीं मानसून 25 जून के बाद दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही शुक्रवार 21 जून को अमृतसर, जालंधर और कपूरथला में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा होशियारपुर, बरनाला, रोपड़ और मोगा में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश के साथ ही आंधी भी आने की आशंका है. पंजाब में शुक्रवार और शनिवार को लू का कोई अलर्ट नहीं है. इस दौरान कुछ शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल-फरीदाबाद में 6 बूथों की EVM होगी चेक, कांग्रेस प्रत्याशियों ने जताई थी ये आशंका