Haryana News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब आंतकियों और गैंगस्टरों पर कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में है. एनआईए अब हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर आतंकी- गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ अभियान चलाने वाली है. NIA के डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में एक बैठक हुई. जिसमें हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के डीजीपी समेत खुफिया एंजेसियों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में उत्तर भारत में बढ़ते क्राइम और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लड़ने की प्लानिंग की गई.


जॉइंट कमेटी का किया गया गठन
आतंकी- गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक जॉइंट कमेटी का गठन किया गया है. NIA के डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता ने अधिकारियों से उत्तर भारत के राज्यों में सक्रिय आपराधिक सिंडिकेट व समूहों के नेताओं और सदस्यों की गतिविधियों को लेकर चर्चा की. इस बैठक में निर्धारित किया गया है कि अब हर महीने ऐसी बैठकें आयोजित होंगी. जिसमें आतंकी- गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ अगली प्लानिंग को लेकर चर्चा की जाएगी.


बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता
बैठक में हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताई है. इस दौरान NIA  डायरेक्टर दिनकर गुप्ता ने इन अधिकारियों को गैंगस्टरों व आपराधिक संगठनों की गतिविधियों को रोकने के लिए तेजी से काम करने पर जोर दिया. वहीं पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, चंडीगढ़ डीजीपी परवीर रंजन और हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने सभी राज्यों के बीच कोऑर्डिनेशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकी- गैंगस्टर सिंडिकेट को तोड़ने के लिए आपसी कोऑर्डिनेशन जरूरी है.


26 गैंगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दायर
आपको बता दें कि एनआईए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 26 गैंगस्टरों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुका है. जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया, सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु, संदीप झंझरिया उर्फ काला जठेरी समेत अन्य गैंगस्टरों के नाम शामिल है. 


यह भी पढ़ें: Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के लंगर की सूखी और जूठी रोटियों की नीलामी में करोड़ों का घोटाला, SGPC ने की हर्जाना वसूलने की तैयारी