Punjab News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टरों पर पूरी तरह शिकंजा कसने की तैयारी में है. एनआईए ने हरियाणा-पंजाब के 8 गैंगस्टरों को वांटेड सूची में ड़ाला है और उनके ऊपर 1 से 5 लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया है. वांटेड सूची में ड़ाले गए गैंगस्टर लंबे समय से फरार चल रहे है. कुछ तो विदेशों में छुपकर पूरे नेटवर्क को चला रहे है. 8 गैंगस्टरों की पहचान को इश्तहार के साथ सार्वजनिक किया गया है. वहीं एनआईए की तरफ से कहा गया है कि गैंगस्टरों के बारे में सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा. 


8 गैंगस्टरों में कौन-कौन से नाम है शामिल
एनआईए की तरफ से 8 गैंगस्टरों की वांटेड सूची जारी की गई है उसमें गुरुग्राम का दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, संदीप उर्फ बंदर, करनाल का असंध का रहने वाला दलेर सिंह उर्फ कोटिया,  लुधियाना का गुरपिन्द्र सिंह उर्फ बाबा दल्ला, मोगा का सुखदूर सिंह उर्फ सुखा पर 1-1 लाख रुपए का इनाम है. वहीं आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर पर 5 लाख का इनाम है.


विदेशों में छुपे है ज्यादातर गैंगस्टर्स
एनआईए की तरफ लगातार गैंगस्टर्स और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एनआईए की टीम कई बार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में रेड भी मार चुकी है. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि ज्यादातर गैंगस्टर्स भारत छोड़कर विदेशों में छुपे हुए है. 


14 नाम और हुए था शामिल
आपको बता दें कि एनआईए की तरफ से करीब एक सप्ताह पहले ही गैंगस्टरों और आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले 14 लोगों की एक सूची तैयार की थी. जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, जग्गू भगवानपुरिया, गोल्डी बराड़, सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, विक्रम बरार, विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, जोगिंद्र सिंह और अन्य नाम शामिल थे.


यह भी पढ़ें: Punjab: क्या AAP सांसद राघव चड्ढा की सगाई में शामिल होने के चलते हरप्रीत सिंह को हटाया गया? खुद बताई सच्चाई