Petrol Diesel Price Today: देशभर में 26 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए गए है. हरियाणा और पंजाब की बात करें तो यहां लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आया है. हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट 96.02 रुपए लीटर है तो वही डीजल का रेट 84.26 रुपए लीटर है. कच्चे तेल की अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही भारत में पेट्रोल-डीजल का रेट तय किया जाता है.


मई 2022 में केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. जिसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने है. वहीं अगर राज्यों की बात करें तो केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाती है. 


हरियाणा-पंजाब के शहरों में आज ये है पेट्रोल-डीजल के दाम
• गुरुग्राम में पेट्रोल 97.01 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर
• फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये प्रति लीटर
• अंबाला में पेट्रोल 97.48 रुपये और डीजल 90.31 रुपये प्रति लीटर
• करनाल में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर
• हिसार में पेट्रोल 97.59 रुपये और डीजल 90.43 रुपये प्रति लीटर
• अमृतसर में पेट्रोल 97.68 रुपये और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
• पटियाला में पेट्रोल 97.38 रुपये और डीजल 87.72 रुपये प्रति लीटर
• जालंधर में पेट्रोल 97.13 रुपये और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर
• लुधियाना में पेट्रोल 97.58 रुपये और डीजल 87.92 रुपये प्रति लीटर
• बठिंडा में पेट्रोल 97.09 रुपये और डीजल 87.45 रुपये प्रति लीटर


आप ऐसे जान सकते है पट्रोल-डीजल के रेट
एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. कंपनी आपको मैसेज के जरिए शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस के बारे में जानकारी देगी.


यह भी पढ़ें: Bhiwani Murder Case: जींद से बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी का शेखपुर की घटना से भी है कनेक्शन? जानें- नूंह के SP ने क्या कहा