Haryana-Punjab-Rajasthan Weather Report: पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. फिलहाल उत्तरी मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान घना कोहरा भी छाया रहेगा.
सबसे पहले हरियाणा की बात करें तो यहां के ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से कम है. आज सिरसा में सबसे कम तापमान रहने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को भी कई जगहों पर सुबह में धुंध और दिन में बादल छाए दिखे. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बादल के छाए रहने का अनुमान है. उत्तर हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में आने वाले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यहां घना कोहरा दिखाई देगा.
पंजाब में कोहरे और ठंड का कहर
दूसरी तरफ पंजाब में भी तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. यहां सर्दी ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है. इसके साथ-साथ घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कई दिनों तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी. बठिंडा में आज सबसे कम तापमान रहने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे. इसी तरह का मौसम अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में भी रहेगा.
राजस्थान में चल रही है शीत लहर
राजस्थान के भी कई जिलों में तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. सीकर में सबसे कम तापमान है, जहां अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान में घने कोहरे और कड़ाके की शीत लहर चल रही है. पूर्वी राजस्थान में भी जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में सुबह के समय मध्यम कोहरा और इसके बाद आंशिक बादल छाए रहने रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आसमान मुख्यतः साफ रहने की सम्भावना है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है.
हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में क्यों पड़ रही है जोरदार ठंड?
पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश की वजह से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जहां रात का तापमान सामान्य के आसपास है, तो दिन का तापमान नीचे गिर रहा है. यही कारण है कि इन जगहों पर पिछले कुछ दिनों में ठंड काफी बढ़ गई है और मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया है. कोल्ड डे की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम सामान्य से कम से कम 4.4 डिग्री सेल्सियस कम हो. जब दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है तो एक गंभीर ठंड का दिन घोषित किया जाता है.
ये भी पढ़ें-