Haryana-Punjab School Holidays 2024: हरियाणा और पंजाब के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खास खबर है. आज से तीन दिन तक उनके स्कूल बंद रहने वाले हैं. बढ़ती गर्मी के बीच समर वेकेशन से पहले बच्चों को राहत मिली है. दरअसल, आज 10 मई को परशुराम जयंती होने के चलते स्कूलों की छुट्टी की गई है तो वहीं 11 मई को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा 12 मई रविवार को साप्ताहिक अवकाश है यानी 3 दिनों तक हरियाणा और पंजाब के स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
पंजाब में 10 मई की सरकारी छुट्टी की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इसके चलते आज प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और अन्य व्यापारिक संस्थानों की छुट्टी है. आज दोनों प्रदेशों में परशुराम जंयती मनाई जा रही है.
स्कूलों में समय में पहले ही हो चुका बदलाव
बता दें कि उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इसकी वजह से ज्यादातर स्कूलों का समय पहले ही बदल दिया गया है. इसके बावजूद बच्चों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. लेकिन, अब तीन दिन की छुट्टी होने से बच्चे गर्मी और हिटवेव से बचे रहेंगे. वहीं इस साल गर्मी ज्यादा होने के चलते समर वेकेशन भी समय से पहले घोषित किया जा सकता है.
गर्मी की वजह से स्कूलों में तीन बार ब्रेक
हरियाणा में करनाल जिले के सरकारी और निजी स्कलों में बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किया गया कि स्कलों में तीन बार ब्रेक दिया जाए. इसके तहत सभी स्कूलों में 3 बार पीने के पानी और आराम करने के लिए स्कूल की घंटी बजाई जाएगी, जिससे बच्चे समय-समय पर पानी पी सकें और शरीर को पानी की कमी की मात्रा को पूरा किया जा सके.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी अनुज थापन का पंजाब में दोबारा हुआ पोस्टमॉर्टम, जानें वजह