Haryana-Punjab Weather Updates: हरियाणा और पंजाब में 10 के नीचे पहुंचा पारा, दिन में निकल रही धूप तो रात में सर्दी का सितम
हरियाणा और पंजाब में भी सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. हरियाणा के कई जिलों में पारा तेजी से गिरा है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. हालांकि धूप निकलने की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिलती है
![Haryana-Punjab Weather Updates: हरियाणा और पंजाब में 10 के नीचे पहुंचा पारा, दिन में निकल रही धूप तो रात में सर्दी का सितम Haryana-punjab weather and pollution report: Today weather and pollution report of haryanan and punjab 9 december Haryana-Punjab Weather Updates: हरियाणा और पंजाब में 10 के नीचे पहुंचा पारा, दिन में निकल रही धूप तो रात में सर्दी का सितम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/aa0c956b4f0199f005c012f88691e037_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana and Punjab weather-pollution report today: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बहुत बढ़ गई है. वहीं हरियाणा और पंजाब में भी सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. हरियाणा के कई जिलों में पारा तेजी से गिरा है. जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. हालांकि धूप निकलती है इसके बावजूद दिन में तो ठंड से थोड़ी राहत मिलती है लेकिन रात में ज्यादा बढ़ जाती है. प्रदेश में पारा 10 के नीचे पहुंच गया है.
हरियाणा में दिन में धूप लेकिन रात में ठंड
हरियाणा में कोहरा और धुंध का भी असर होने लगा है. जिसकी वजह से दृश्यता कम होने लगी है. दिन में मौसम साफ हो जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह में धुंध का स्तर आने वाले दिनों में अधिक होगा. आज अंबाला में मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं सिरसा में मिनिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 6 जबकि करनाल, रोहतक और सिरसा में मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा और मौसम ज्यादातर ऐसा ही रहने वाला है. इसके अलावा हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है.
पंजाब में पारा 10 के नीचे
हरियाण की तरह पंजाब में भी ठंड महसूस की जाने लगी है. पंजाब के ज्यादातर शहरों में पारा 10 के नीचे आ गया है. आन वाले दिनों में और गिरने की संभावना है, जिससे लोग कड़ाके की ठंड महसूस करेंगे. हालांकि पंजाब में भी ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है और धूप निकलेगी लेकिन इसके साथ-साथ सर्दी भी बढ़ेगी.
अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वहीं इस हफ्ते के अंत कर अधिकतम पारा 21 और न्यूमतन पारा 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने की संभावना है. जालंधर में आज मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम पूरे हफ्ते साफ रहेगा. पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)