Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 5 फरवरी यानि आज से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम खुशक बना रहेगा. वही उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से रात को तापमान में गिरावट आएगी तो वही सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. वही अगर पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो बारिश और हिमपाल की संभावना जम्मू-कश्मीर में ज्यादा और हिमाचल और उत्तराखंड में कम.
पंजाब हरियाणा के शहरों में न्यूनतम तापमान
पंजाब-हरियाणा की शहरों में न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो इन दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस है. वही पंजाब के अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस है. तो पटियाला में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा लुधियाना में 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. वही बात अगर हरियाणा के शहरों की करें तो अंबाला 13.02 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. हिसार में 10.6 डिग्री सेल्सियस तो करनाल में आज 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है.
देश की राजधानी के क्या है हालात?
देश की राजधानी दिल्ली अगर बात करें तो वहां तेजी से मौसम में परिवर्तन आया है. तेज धूप निकलने से मौसम में नमी हुई है और तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. शनिवार को पारा 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था. वही सुबह ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी ने परेशान किया. वही मौसम के अनुसार रविवार यानि आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वही आपको बता दें कि हरियाणा पंजाब में नया पश्चिमी विक्षोभ आने से बारिश की संभावना बन रही है. ये बारिश मानसून की बारिश से अलग होती है. पश्चिमी विक्षोभ की अगर बात करें तो भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाला एक ऐसा तूफान है जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में सर्दियों में भी बारिश की स्थिति उत्पन्न करता है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: 10 साल में 261% बढ़ी सांसद हरसिमरत कौर की संपत्ति, ADR रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा