Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में उछाल आया है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, अब 3 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है. नया पश्चिमी विक्षोभ यह भूमध्य सागर से एक्टिव होकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होता हुआ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा. जिससे मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब में गुरुवार को दूसरे दिन भी तेज हवा के साथ बारिश हुई.
पंजाब के 7 जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. जिससे फसलों को नुकसान की संभावना भी है. लुधियाना में सबसे ज्यादा 30.4 एमएम बारिश हुई है. सामान्य तौर पर फरवरी में जहां 33.7 एमएम तक बारिश होती है. लेकिन बारिश ने एक साल में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. गुरुवार को अमृतसर में 0. 7 एमएम, पटियाला में 1.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. आज अमृतसर और जालंधर समेत अन्य कई शहरों में मौसम साफ दिखाई दे रहा है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आया अंतर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के विक्षोभ एक्टिव होने से हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में परिवर्तन आया है. बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया है. वहीं आज सुबह प्रदेश के कई शहरों में घनी धुंध छाई रही. इस दौरान रेवाड़ी में विजिबिलिटी जहां जीरो पर पहुंच गई तो वहीं जींद में 20 मीटर से कम विजिबिलिटी रही.
चंडीगढ़ में 39.6 एमएम हुई बारिश
चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में 2 दिनों में जमकर बारिश दर्ज की गई है. यहां 2 दिन में 39.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के साथ-साथ यहां ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अब 4 फरवरी को चंडीगढ़ में दोबारा बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Gurugram Cyber Crime: अब खैर नहीं! साइबर जालसाजों पर गुरुग्राम पुलिस कसेगी नकेल, कॉल सेंटर से होगी नजरदारी