Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने का भी अनुमान, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
Haryana-Punjab Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है. मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
![Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने का भी अनुमान, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं Haryana Punjab weather forecast today 20 February rain hailstorm alert By IMD Chandigarh Karnal Rohtak Panchkula ka Mausam Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने का भी अनुमान, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/c6316d1cd02cc2d21770ef8fc0ecc4b91708392678872743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार और बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्यम से हल्की बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के करनाल, रोहतक, पंचकूला, सोनीपत, अंबाला, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और झज्जर में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में इन दिनों धूप ने तपिश दिखानी शुरू कर दी है. सोमवार को प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल का दोपहर का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. वहीं हिसार का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस, सिरसा का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, सोनीपत का तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, रोहतक का तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
पंजाब के 5 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 5 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी भी दी है. चंडीगढ़ में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बादल भी छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में 22 फरवरी तक दर्ज किया जाएगा.
हरियाणा में फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई देने वाला है. इस वजह से फरवरी के अंत तक रात को ठंड रहने की संभावना है. अभी प्रदेश में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर बना हुआ है. कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:हरियाणा के सात जिलों में 20 फरवरी तक बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, किसान आंदोलन के चलते फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)