Haryana-Punjab Weather Report: इस साल के शुरुआत से ही पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ उत्तरी और पूर्वी भारत भारत में ठंड का कहर देखा जा रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में औसत से कम होने की वजह से गलन वाली सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है. दूसरी तरह कोहरे ने भी परेशानी खड़ी कर रखी है. इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा-पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे तक सीवियर कोल्ड की स्थिति बनने की संभावना जताई है.
पंजाब में अभी कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कुछ जगहों पर घने कोहरे के साथ-साथ दिन पहले की तरफ ठंडे बने रहेंगे और शीतलहर भी चलने वाली है. पंजाब के कई इलाकों में सोमवार को भी सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ गई. सोमवार को चार डिग्री सेल्सियस के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा.
ठंड की वजह से हरियाणा के स्कूलों का समय बदला
वहीं हरियाणा में मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं. पहले शिक्षा विभाग की तरफ से 1 से 15 जनवरी तक की छुट्टियां की गई थीं, फिर छुट्टियों को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया. 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते छुट्टी रही. इसके बाद मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं. लेकिन, शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. स्कूल आज से सुबह 9.30 बजे खुलेंगे, जबकि दोपहर 3.30 बजे छुट्टी होगी. चंडीगढ़ में ठंड के चलते पांचवी तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
अभी कहां कितना है तापमान?
• चंडीगढ़ में अभी 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बने पिता, प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर आई नन्ही परी