Haryana-Punjab Weather Report: पंजाब में ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर जारी है. पिछले 13 सालों के बाद ऐसा हुआ है कि जनवरी के 24 दिन बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के आकंड़ों के अनुसार साल 2011 से लेकर साल 2023 जनवरी में हर साल बारिश हुई है. बुधवार को पंजाब के नवांशहर सबसे ठंडा रहा यहां न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री पर पहुंच गया. 


मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अगले 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं पंजाब में बारिश न होने की वजह से कोहरा नहीं छंट पा रहा है. इससे हवा में मौजूद धूल के कण भी साफ नहीं हो रहे हैx और स्मॉक और फॉग के मिलने से विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 


हरियाणा में पूरी जनवरी ऐसे रहेंगे हालात


वहीं हरियाणा में 25 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने वाला है. इससे रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद 27 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा जो पहाड़ी इलाकों में असर दिखाएंगा. अगर पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा मजबूत हुआ तो मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर पूरी जनवरी ऐसे ही हालात बने रहने वाले हैं. 


बारिश के भी बन रहे हैं आसार


मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में जनवरी के अंतिम सप्ताह में बारिश के आसार भी बनते दिख रहे हैं. हालांकि पहले जनवरी में बारिश नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में लगातार कोल्ड वेव का असर देखा जा रहा है. इससे तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग लगातार कोल्ड-डे और शीतलहर की चेतावनी जारी कर रहा है. 


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की कायापलट की तैयारी, 295.28 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण