Haryana-Punjab Weather Report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की उम्मीद जताई है. आईएमडी ने ठंड के मौसम से कोई राहत नहीं मिलने का हवाला देते हुए, पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं.


आईएमडी ने शुक्रवार को अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन-छह डिग्री सेल्सियस के बीच है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार और रविवार को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में और शीतलहर की स्थिति की संभावना है. 


हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान सबसे कम


हरियाणा के हिसार जिले में शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 1 फरवरी के आस पास हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. 30 व 31 जनवरी को आंशिक बादलवाई रहेगी, इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. अंबाला में आज पारा न्यूनतम पारा छह से आठ डिग्री तक रहने के आसार हैं. वहीं अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री तक जाने की संभावना है. करनाल में न्यूनतम पारा 6 डिग्री तो अधिकतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यमुनानगर में न्यूनतम पारा 6 से 10 डिग्री और अधिकतम पारा 18 से 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


अभी कहां, कितना है तापमान?


• चंडीगढ़ में अभी 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 16.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Divya Pahuja Case: दिव्या पाहुजा की लाश को छिपाने वाला रवि बांगा गिरफ्तार, एक-एक कर खुलेंगे सारे राज