Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम ने थोड़ी करवट ली है. शनिवार को निकले धूप की वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. हरियाणा के तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, पंजाब में 2.5 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़ के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज फिर धुंध का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के 8 शहरों और पंजाब के 17 जिलों के लिए धुंध का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा-पंजाब दोनों राज्यों में खुश्क ठंड से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. उत्तर भारत के समतल इलाकों में 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिससे दोनों प्रदेश में बारिश होने के आसार नजर आ रहे है.
पंजाब में कोहरे का येलो अलर्ट
पंजाब में ठंड का सितम अभी बरकरार है. वहीं कोहरे से राहत मिलने के आसार भी नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने 3 दिन तक प्रदेश में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में घनी धुंध छाई रह सकती है. शनिवार को पंजाब के फरीदकोट की रात सबसे ज्यादा ठंडी रही यहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सबसे कम रहा हिसार और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को हरियाणा के हिसार और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री पहुंच गया जो प्रदेश में सबसे कम था. वहीं सिरसा का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में अभी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब आगे उतनी सर्दी नहीं पड़ेगी जितनी बीते दिनों में पड़ है. अब धीरे-धीरे लोगों को राहत ठंड से मिलनी शुरू हो जाएगी. हरियाणा में सर्दी का पीक अब गुजर चुका है.