Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा में मौसम अब करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होगा. इस बार 30 जनवरी, 2 और 5 फरवरी को तीन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे जिससे 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. बात करें पंजाब की तो राज्य में पिछले करीब एक महीने से कोहरे और सूखी ठंड ने लोगों को परेशान किया है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आज बारिश की संभावना बन रही है.
हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच पंचकूला,पानीपत, सिरसा, हिसार, यमुनानगर,अंबाला, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है एक-दो जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा चरखी दादरी,फरीदाबाद, झज्जर,महेंद्रगढ़, भिवानी, नूंह, गुरुग्राम,रोहतक और पलवल जिलों में बिखराव वाली बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं आज हरियाणा में मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की गति से शीतलहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध रहने की भी संभावना है.
पंजाब में कोहरे और ड्राई कोल्ड से मिलेगी राहत
पंजाब में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आज हिमाचल के साथ लगते जिले पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश की संभावना है. वहीं बुधवार और गुरुवार को पूरे पंजाब में बारिश की संभावना है. बारिश होने से कोहरे और ड्राई कोल्ड से राहत मिलने वाली है. कोहरा जो पिछले एक महीने से पंजाब में जमकर बैठा है वो बारिश से धूल सकता है. कोहरे ने फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं बारिश होने से प्रदेश में ठंड और ठिठुरन बढ़ने वाली है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Elections 2024 Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, आप-कांग्रेस गठबंधन या बीजेपी...किसकी होगी जीत?