(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana-Punjab Weather: इस बार हरियाणा और पंजाब में जमकर हुई बारिश, इन 6 जिलों को अभी भी तरसा रहे बादल
Haryana Weather: पंजाब के फिरोजपुर में 238.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 100.6 मिलीमीटर से 139 प्रतिशत ज्यादा है, मोगा उन जिलों में शामिल है जहां कम बारिश हुई है.
Punjab Weather: हरियाणा और पंजाब में पिछले दो हफ्ते में मानसून में तेजी आने के कारण दोनों राज्यों के अधिकतर हिस्सों में एक जून से 22 जुलाई के बीच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश की कुल वार्षिक बारिश की करीब 70 प्रतिशत वर्षा मॉनसून में होती है और देश के करीब 60 प्रतिशत बुआई क्षेत्र सिंचाई के लिए इसी पर निर्भर करता है. वहीं भारत की लगभग आधी आबादी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के ज्यादातर जिलों में मॉनसून की शुरुआत होने के बाद एक जून और 22 जुलाई के बीच सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
दोनों राज्यों के छह जिलों में कम बारिश
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि "इस अवधि के दौरान, पंजाब में 208.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य 168.3 मिलीमीटर बारिश से 24 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं हरियाणा में सामान्य 161.3 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले 188.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 17 प्रतिशत ज्यादा है." अधिकारी ने कहा कि एक जून से 22 जुलाई के बीच हरियाणा के 16 और पंजाब के 17 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. इस दौरान दोनों राज्यों के छह जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है.
चंडीगढ़ में 344 मिलीमीटर ज्यादा बारिश
दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में इस अवधि में 487.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य 344 मिलीमीटर से 42 प्रतिशत ज्यादा बारिश है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. एम. एल. खिचर ने कहा, "हम जुलाई के अंत तक हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं." उन्होंने कहा, मानसून की मौजूदा बारिश धान, कपास और बाजरा सहित खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद होगी. उन्होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में ईंधन और बिजली की मांग में भी कमी आएगी.
गुरुग्राम में कम बारिश
हरियाणा में हुई बारिश की जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि कैथल में 290.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 104 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि फतेहाबाद में 207.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 99 प्रतिशत ज्यादा थी. हालांकि, यमुनानगर और गुरुग्राम में क्रमश: 24 फीसदी और 39 फीसदी कम बारिश हुई.
मोगा में कम बारिश हुई
पंजाब के फिरोजपुर में 238.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 100.6 मिलीमीटर से 139 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि फरीदकोट में सामान्य से 94 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. हालांकि, मोगा उन जिलों में शामिल है जहां कम बारिश हुई. इसमें सामान्य 109.3 मिलीमीटर की तुलना में 56.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो 48 प्रतिशत कम है.