Haryana-Punjab Weather: हरियाणा के 14 और पंजाब के 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट, 20 जनवरी तक राहत के आसार नहीं
Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में ठंड का कहर लगातार जारी है. वहीं, धुंध की वजह से कई ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. हरियाणा में 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
![Haryana-Punjab Weather: हरियाणा के 14 और पंजाब के 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट, 20 जनवरी तक राहत के आसार नहीं haryana punjab weather news today cold wave fog forecast by imd till 20 January Haryana-Punjab Weather: हरियाणा के 14 और पंजाब के 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट, 20 जनवरी तक राहत के आसार नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/1429f2c295de4925ee59ed0b3a62cc1f1705379689048743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब में भी शीतलहर की वजह से कड़ाके की सर्दी में कोई कमी नहीं आई है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रातें सबसे ठंडी रहीं. पंजाब में भी इस सीजन में पहली बार पारा माइनस में पहुंच गया है. पंजाब का एसबीएस नगर सोमवार को 0.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने हरियाणा के 14 शहरों में ठंड-कोहरे का अलर्ट जारी किया है. नारायणगढ़, पंचकूला, करनाल, इंद्री, पेहोवा, राडौर, निलोखेररी, थानेसर, छछरौली शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा और जगाधरी में घना कोहरे के आसार जताए है. हरियाणा के कई शहरों में घनी धुंध की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर तक पहुंच गई. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 4 से 5 दिनों तक धुंध के आसार बने हुए है. इसके साथ ही 5 जिलों में कोल्ड वेव के हालात भी दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल 20 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. वहीं सोमवार की रात को महेंद्रगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो प्रदेश में सबसे कम था.
पंजाब के शहरों में रेड अलर्ट जारी
पंजाब के 16 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के शहरों में कोल्ड-डे की स्थिति बने रहने की साथ शीतलहर भी चलने वाली है. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज अलर्ट गुरुवार व शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कोहरे की वजह से पंजाब में कई ट्रेनें भी प्रभावित हो रही है.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, CM खट्टर ने किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)