Weather Update Today: देश के कई राज्यों में हो रही बेमौसम बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से तापमान में तेजी से बदलाव आया है. जहां फरवरी के लास्ट से मौसम में परिवर्तन की वजह से गर्मी महसूस की जाने लगी थी, वहीं मार्च के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर ठंडक का एहसास हो रहा है. इस मौसम परिवर्तन और बारिश से जो सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो फसलों को हुआ है. गेहूं और रबी की फसलों को इस बेमौसम बरसात से भारी नुकसान पहुंचा है. 


मौसम विभाग के अनुसार, अभी बरिश से राहत नहीं मिलने वाली है. हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं को अभी और झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग ने 24 मार्च के लिए एक बार फिर  मध्यम हवाओं के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. ठंडी हवाओं से एक बार फिर लोगों का ठंड का अहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार अभी 26 मार्च तक हरियाणा में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी. 


बारिश से फसलों को नुकसान


हरियाणा और पंजाब में पिछले तीन-चार दिनों से हुई बेमौसमी बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे है. पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है खेतों में फसलें बिछी हुई नजर आई. किसानों के नुकसान को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी की घोषणा की है. किसानों का कहा गया है कि वो ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल क्षति की जानकारी दें, ताकि उचित सत्यापन के बाद उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जा सके. इसके अलावा पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा भी फसल को हुए नुकसान के आंकलन के लिए विशेष गिरदावरी का आदेश दिया है. 


यह भी पढ़ें:


Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: जालंधर पुलिस को मिली अमृतपाल सिंह की बाइक, पिंक पगड़ी पहनकर भागते हुए CCTV में हुए था कैद