Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के 22 शहरों और पंजाब के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में हरियाणा के 11 जिलों में खूब बारिश हुई. इसकी वजह से कई शहरों में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. सड़क पर एक फीट तक पानी जमा हो गया है.


हरियाणा के इन 22 शहरों में बारिश का अलर्ट
हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा, नाथूसरी चोपटा, डबवाली, नारनौल, कनीना, लोहारु, तोशाम, सिवानी, हांसी, बवानी खेड़ा, मंडी आदमपुर, फतेहाबाद, नांगल चौधरी और नारनौल में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 किलोमीटर की स्पीड से इन जगहों पर तेज हवाएं भी चलने वाली हैं. 


मौसम विभाग की मानें तो अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली बारिश से कुछ हद तक बरसात की कमी दूर होने के आसार है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. बुधवार को हिसार जिले में सबसे ज्यादा 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. अंबाला में 12 एमएम, सिरसा में 10 एमएम, भिवानी में 9 एमएम, जींद में 12.5 एमएम, करनाल में 11.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.


पंजाब के 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने पंजाब के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़े मानसून की वजह से तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. बुधवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था. इसके बावजूद प्रदेश में बारिश देखने को नहीं मिली.


आज मौसम विभाग ने अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, बरनाला, संगरूर, मानसा, पठानकोट, अमृतसर और नवांशहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में 1 जून से 30 जुलाई तक 44 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां पिछले साल पंजाब बारिश की चपेट में था, इस साल सूखे की स्थिति बन गई है. 


यह भी पढ़ें: Gurugram Accident: गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से कांवड़िये की मौत, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम