Haryana-Punjab Weather Today: पंजाब में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, धुंध से धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार, हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम
Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब में मौसम में पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. जिससे ठंड भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो दोनों राज्यों में ठंड अभी और बढ़ने वाली है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में मौसम में परिवर्तन आने से न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. जिससे लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और लोग घरों में रहने के लिए मजबूर होते जा रहे है. वहीं धुंध की वजह से वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 10 दिसंबर की रात से मौसम फिर करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 10 दिसंबर की रात और 11 दिसंबर को हल्के बादल छाए रहे सकते है. इसके अलावा ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 13 दिसंबर की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे मौसम शुष्क होने की संभावना है.
वहीं फिलहाल कुछ दिनों से रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन के समय धूप खिल रही है. इससे तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है.
पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब में मौसम का मिलाजुल असर दिखाई देगा. कई जिलों में बादल छाए रहेंगे तो कई जिलों में धूप भी खिली रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
बढ़ती ठंड से घेर रही है बीमारियां
मौसम में बदलाव के कारण बढ़ती ठंड से लोगों को बीमारियां घेरने लगी है. लोग खांसी, जुकाम औऱ बुखार का शिकार हो रहे है. ऐसे मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए ठंड से बचाव करना चाहिए. खासकर बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखना होगा. वहीं घर से बाहर निकलते समय शरीर को अच्छी तरह से गर्म कपड़ों से ढककर बाहर निकलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: प्रताप सिंह बाजवा का मान सरकार से सवाल- 'पंजाब के कर्ज का बोझ कम करने के लिए क्या किया?'