Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में गर्मी लोगों भीषण गर्मी का सितम जारी है. इसके साथ ही हीटवेव भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने पंजाब में 16 जून तक लू और गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में गर्मी का सेकंड फेज चल रहा है. इस दौरान कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.


हरियाणा-पंजाब में आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
हरियाणा के अंबाला में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. फरीदाबाद में बादल छाए रहेंगे, यहां अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. गुरुग्राम में भी बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 33 तक रहने वाला है. रेवाड़ी में मौसम साफ रहेगा, यहां अधिकतम तापमान 43.1 व न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस तक जाने वाला है. 


इसके अलावा हिसार में तेज धूप के साथ तापमान अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाने वाला है. कैथल में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 34.1 तक जा सकता है.


वहीं पंजाब के अमृतसर में बादल छाए रहने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस 44  और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. जालंधर में भी बादल छाए रहने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.


हरियाणा-पंजाब में कहां कितना है अभी तापमान?
• चंडीगढ़ में अभी 31 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 21  डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 30.8  डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 43.6  डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 33  डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 35.4  डिग्री सेल्सियस तापमान है.


हरियाणा-पंजाब में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और पंजाब में 20 जून से बारिश होने का अनुमान है. उत्तर पश्चिम भारत अधिकांश इलाकों में हल्की औसत से बारिश का अनुमान है तो वहीं उत्तर भारत के अन्य इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार इस बार देश में मानसून की अवधि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा चलने वाली है. इस दौरान 106 प्रतिशत बारिश ज्यादा होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार जून से लेकर सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.


बता दें कि पश्चिमी हरियाणा के कुछ हिस्सों में 20-25 जून तक मानसूनी बारिश होने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ हरियाणा के शेष हिस्सों में 30 जून से मानसून की शुरुआत होगी.


यह भी पढ़ें: 'हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय', विधानसभा चुनाव से पहले ही कुमारी सैलजा का बड़ा दावा