Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मानसून एक्टिव मोड में है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के 41 शहरों और पंजाब 40 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ हरियाणा-पंजाब में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं भी चलने वाली हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, हिसार, भिवानी, पंचकूला जिलों के अलावा तोशाम, बवानी खेड़ा, हांसी, नारनौंद, जगाधरी, छछरौली और नारायणगढ़ कस्बों में बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, फतेहाबाद, जींद, अंबाला जिलों और नारनौल, अटेली, नांगल चौधरी, कनीना, लोहारु, इंद्री, बावल, कोसली, बहादुरगढ़, मातनहेल, बेरी, सांपला, नारनौंद, आदमपुर, रादौर, महम, जुलाना, नरवाना, कालका, बराडा, जगाधरी, नारायणगढ़ में बादल छाए हुए हैं, यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ जिले में हुई है, यहां 22.5 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. इसके अलावा जींद जिले में 20.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
पंजाब में येलो अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. पटियाला, गुरदासपुर, पठानकोट, फेतहगढ़ साहिब, खन्ना, नवांशहर, डेराबस्सी, मालेरकोटला, नंगल, डेरा बाबा नानक में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश हो रही है. हालांकि, बारिश अभी कुछ जिलों तक ही सीमित है. लुधियाना में 66.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं फतेहगढ़ साहिब में 3.0 मिमी और मोहाली में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अगस्त माह में पंजाब में अभी तक समान्य से कम बारिश हुई है.