Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी से बढ़ा तापमान, आखिर कब होगी बारिश?
Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी की वजह से बढ़े तापमान और उमस की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, अब जल्द ही लोगों को राहत मिलने की संभावना है.
![Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी से बढ़ा तापमान, आखिर कब होगी बारिश? Haryana Punjab Weather Update Today 15 July IMD forecast Rain Alert Monsoon Update Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी से बढ़ा तापमान, आखिर कब होगी बारिश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/6a8cf744558777c9055773cff48f540e1721019771192743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana-Punjab Weather Forecast: हरियाणा में इस बार मानसून कुछ कम एक्टिव दिखाई दे रहा है. इसकी वजह से बारिश भी कम ही हो रही है. जून से लेकर अब जुलाई का आधा महीना बीत जाने तक 32 फीसदी बारिश ही दर्ज की गई है. हरियाणा के 17 जिलों में कम और 5 जिलों में सामान्य बारिश देखने को मिली है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां मानसून की धीमी रफ्तार की वजह से गर्मी ने फिर जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से लगातार तीसरे दिन प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई.
हरियाणा में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आने की संभावना है. इसकी वजह से प्रदेश में 17 और 19 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है. वहीं मौसम विभाग ने आज करनाल, जींद, कैथल, पानीपत, असंध और घरौंडा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अब तक 117.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 79.5 प्रतिशत तक बारिश हो पाई है. प्रदेश के 17 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
पंजाब में अभी 2 दिन और झेलनी पड़ेगी उमस
पंजाब में अभी दो दिन तक उमस और झेलने पड़ेगी. इसके बाद 17 जुलाई को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. अनुमान है कि पंजाब के आधे जिलों में 17 जुलाई को बारिश हो सकती है. पंजाब के जालंधर, नवांशहर, गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, कपूरथला, होशियारपुर और तरनतारन जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं बारिश ने होने की वजह से पंजाब का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. रविवार को पठानकोट का तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Haryana: 'हरियाणा में अपराधियों को नहीं रहने दिया जाएगा', भूपेंद्र हुड्डा का नायब सैनी सरकार पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)