Punjab Weather Today: पंजाब में आज झमाझम बारिश के आसार, हरियाणा में धुंध को लेकर येलो अलर्ट, ठंड से अभी और बढ़ेगी ठिठुरन
Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को हरियाणा का हिसार जिला शिमला से ज्यादा ठंडा रहा. यहां का तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Haryana & Punjab Weather Today: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. पंजाब में घना कोहरा भी नजर आ रहा है. शुक्रवार को हरियाणा का हिसार जिला शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा. हिसार का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. घटने तापमान की वजह से ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा है. हरियाणा में इन दिनों सूखी ठंड पड़ रही है. सूखी ठंड की वजह से प्रदेश के कई जिलों में धुंध नहीं दिखाई दे रही है. जिसकी एक वजह पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव ना हो पाना भी है.
पंजाब के कई जिलों में बारिश के असार
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में आज यानि शनिवार को बारिश होने के आसार हैं. कपूरथला,जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और होशियारपुर में सामान्य से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा धुंध को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं धुंध के दौरान दृश्यता 50 से 100 मीटर के बीच रह सकती है. वहीं 19 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. वहीं दूसरी तरह प्रदेश का बठिंडा जिला शुक्रवार को सबसे ठंडा रहा यहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में हरियाणा में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में आने वाले चार दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है. जिसकी वजह से वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम में जिलों में 16 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा. वहीं अन्य जिलों में हल्का कोहरा दिखाई देने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर से आकर भारत में उत्तर के पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहा है. जिसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में धुंध और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी भी बढ़ने वाली है.