Haryana-Punjab Weather Forecast: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी के चलते तापमान बढ़ने के साथ-साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन, मंगलवार को गर्मी से थोड़ी राहत की मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 शहरों में ऑरेंज और 12 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां बारिश न होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तापमान एक बार फिर 40 के पार चला गया है.
हरियाणा में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
हरियाणा में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं. प्रदेश के महेंद्रगढ़, रेवाड़ीस गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, बावल, पटौदी, सोहना, नारनौल, तावडू और अटेली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चरखी-दादरी, हथीन, पलवल, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, फिरोजपुर-झिरका, लोहारु, बाढ़डा, पुन्हाना और होडल में येलो अलर्ट जारी किया गया.
मौसम विभाग की मानें को हरियाणा में 17 जुलाई की रात से एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश भागों में 19 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पंजाब में आज कैसा रहेगा तापमान?
पंजाब में आज न के बराबर बारिश के आसार हैं. इस दौरान दिन और रात के तापमान में इजाफा होने की संभावना है. बीते 24 घंटे में पंजाब के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई यानि आज भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद बुधवार और गुरुवार को लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों ही दिनों के लिए बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 1 जून से 15 जुलाई तक मात्र 34 फीसदी बारिश ही दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana: अमित शाह के हरियाणा दौरे से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछे सवाल, ‘BJP राज में...’