Haryana-Punjab Weather Today: बढ़ रहा सर्दी का सितम, हरियाणा के 14 जिलों में घनी धुंध का अलर्ट, पंजाब में शीतलहर से घरों में कैद लोग
Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने 14 जिलों में 20 दिसंबर तक धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हरियाणा में अगले 48 घंटे में मौसम फिर बदलने वाला है.
Haryana & Punjab Weather Today:पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर अब हरियाणा-पंजाब में दिखाई देने लगा है. बारिश की वजह से दोनों राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है. पंजाब में कोहरे का कहर भी देखा जा रहा है. ठंड की वजह से लोग सुबह और शाम को घरों में पैक हो रहे है. हरियाणा के तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा के 22 में से 12 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी 14 जिलों में 20 दिसंबर तक के लिए घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब में दोपहर में धूप खिली रहेगी. इसके साथ शाम के समय धुंध छा सकती है. इसके अलावा प्रदेश का तापमान अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, जालंधर और होशियारपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है.
हल्के बादल भी छाए रह सकते है. इसके अलावा 19 दिसंबर तक प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे की वजह से दृष्यता भी कम होने वाली है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शनिवार को भी प्रदेश के कई शहरों में कोहरा देखा गया.
48 घंटे में हरियाणा में फिर बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग की माने तो हरियाणा में अगले 48 घंटे में मौसम फिर बदलने की उम्मीद है. घनी धुंध और बादलवाई की वजह से रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. 18 दिसंबर से फिर तापमान में बदलाव होगा तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक तक कम हो सकता है. इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में घनी धुंध छाई रहेगी जिससे लोगों को मश्किल का सामना करना पड़ सकता है. कुछ जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा में 21 और 22 दिसंबर को कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब के मौर मंडी में AAP की विकास क्रांति रैली, भगवंत मान और सीएम केजरीवाल करेंगे संबोधित